केन्द्रीय विद्यालय-2 भोपाल में वार्षिक खेलकूद उत्सव का समापन:300 से अधिक छात्रों ने दिखाई प्रतिभा, विजेताओं को मिले मेडल और प्रमाण पत्र

केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2, शिवाजी नगर भोपाल में गुरूवार को वार्षिक खेलकूद उत्सव उत्साह और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। विद्यालय के क्रीडांगन में आयोजित इस विशेष आयोजन में लगभग 300 छात्रों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजेता छात्रों को मेडल्स और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए, जिससे उनका उत्साह और भी बढ़ गया। इस उत्सव के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं जैसे रिले रेस, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, शॉट पुट, वॉलीबॉल और गणितीय दौड़ का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों ने छात्रों को न केवल अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया, बल्कि टीम भावना और अनुशासन का भी महत्व सिखाया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के प्राथमिक और माध्यमिक विभाग के शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। अजय वराठे ने सभी शिक्षकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन छात्रों में खेल के प्रति रुचि और उनके मानसिक एवं शारीरिक विकास को प्रोत्साहित करेगा। कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य पवन कुमार बेदुये ने छात्रों को खेल भावना बनाए रखने की प्रेरणा दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अंत में विद्यालयीन कर्मचारियों और छात्रों के बीच वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी ऊर्जा और उत्साह से सभी को प्रभावित किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य पवन कुमार बेदुये रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उप प्राचार्य अंजना धनराजू ने अपनी उपस्थिति से आयोजन की गरिमा बढ़ाई। खेलकूद प्रभारी अजय वराठे, विशद और रचना ने अपने सुनियोजित प्रयासों से कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसके बाद प्रतिभागी और कर्मचारी अपने-अपने आवास की ओर प्रस्थान किए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *