भास्कर न्यूज | मनेंद्रगढ़ सांसद प्रतिनिधि जिला पंचायत अधिवक्ता रामनरेश पटेल ने एमसीबी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल केल्हारी में सेटअप के आधार पर व्याख्याता व अन्य पदों की व्यवस्था करने और यू डाइस कोड अलग करने की मांग की है। जिला अंतर्गत केल्हारी में हायर सेकेंडरी स्कूल के यू डाइस कोड पर आत्मानंद स्कूल संचालित है। आत्मानंद स्कूल में शिक्षक पर्याप्त हैं, लेकिन हायर सेकेंडरी स्कूल में रसायन शास्त्र, राजनीति, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र व संस्कृत के व्याख्याता नहीं हैं। प्राचार्य का पद भी रिक्त है। इसी प्रकार सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला के तीनों पद, व्यायाम शिक्षक, भृत्य और चौकीदार का भी एक-एक पद रिक्त है। इस सत्र से आईटी व हार्डवेयर कोर्स भी प्रारंभ किया गया है, जिसके शिक्षक भी नहीं हैं। जगह कम होने के कारण हायर सेकेंडरी व आत्मानंद अलग-अलग पाली में संचालित है। हायर सेकेंडरी में करीब 370 छात्र अध्ययनरत हैं। सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि इस संबंध में उनके द्वारा 30 जून और 10 जुलाई को कलेक्टर को आवेदन दिया था, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि यदि हायर सेकेंडरी स्कूल केल्हारी का यू डाइस कोड अलग नहीं किया गया तो निकट भविष्य में हायर सेकेंडरी स्कूल हिंदी माध्यम केल्हारी बंद होने की कगार पर पहुंच जाएगा।