केशव सिंह राठौर को ग्रामीण पर्यटन पर शोध के लिए पीएच.डी. की उपाधि

केशव सिंह राठौर को ग्रामीण पर्यटन पर शोध के लिए पीएच.डी. की उपाधि
अनूपपुर।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक (मध्य प्रदेश) के शोधार्थी केशव सिंह राठौर को उनके शोध मंडला जिले के चयनित गाँवों में सामुदायिक विकास में ग्रामीण पर्यटन की भूमिका पर पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की गई। केशव ने यह शोध विश्वविद्यालय के पर्यटन प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष एवं सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रशांत कुमार सिंह के मार्गदर्शन में पूर्ण किया। उनके शोध में मंडला जिले के गाँवों में ग्रामीण पर्यटन के सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक प्रभाव का विश्लेषण किया गया। केशव ने स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक से और स्कूली शिक्षा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जैतहरी से पूरी की। वह ग्राम बलबहरा, तहसील जैतहरी के निवासी हैं। उनके पिता, सोहन राठौर, एक किसान हैं। उनकी माता, स्व. द्रौपदी राठौर, हमेशा प्रेरणास्त्रोत रहीं। डॉ. केशव का यह शोध ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों के विकास में मील का पत्थर साबित हो सकता है। उनकी सफलता अनुपपुर जिले के युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *