भास्कर न्यूज | गुमला चैंबर और खाद्य सुरक्षा विभाग के समन्वय से 50 फूड लाइसेंस निर्गत किए गए। इसे लेकर खाद्य सुरक्षा कार्यालय गुमला में फूड लाइसेंस रजिस्ट्रेशन करने के लिए कैंप लगाया गया था। उसमें ये लाइसेंस निर्गत किए गए और कई विवादित मामलों का भी निष्पादन किया गया। विभाग के तरफ से पदाधिकारी लव गुप्ता और चैंबर के तरफ से अध्यक्ष राजेश सिंह, सचिव बबलू वर्मा, राहुल केसरी व संदीप कुमार उपस्थित थे। जिसमें बताया गया कि व्यवसाय करने के लिए लाइसेंस लेना व रजिस्ट्रेशन कराना काफी जरूरी है। इसे लेकर व्यवसायी कार्यालय में संपर्क करें। ताकि उनका लाइसेंस निर्गत किया जा सके और रजिस्ट्रेशन किया जा सके। इस दौरान लव गुप्ता ने व्यापारियों को तय नियमों का पालन करने की अपील की। साथ ही प्रतिबंधित गुटखा-पान मसाला की बिक्री नहीं करने की सलाह दी अन्यथा कार्रवाई करने की बात कही।