लुधियाना|बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज, अस्पताल एवं रिसर्च इंस्टिट्यूट, लुधियाना की डॉक्टरों की टीम ने गुरुवार को टेक्सटाइल कंपनी स्पोर्टकिंग के साहनेवाल परिसर में मुफ्त दंत जांच शिविर लगाया। डॉ. प्रीतिंदर एस. मोखी, डॉ. नवदीप कौर और डॉ. गुरतास की टीम ने 100 से अधिक स्टाफ और कर्मचारियों की नि:शुल्क जांच की। शिविर कॉलेज के चेयरमैन बाबा अनहद राज सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। इस अवसर पर अंजलि अवस्थी, ध्रुव अवस्थी और महक अवस्थी मौजूद रहे। राजीव तिवारी ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे हेल्थ कैंप्स का आयोजन किया जाएगा।