लुधियाना| न्यू आजाद नगर में दीप केयर लैबोरेट्री की ओर से दूसरा रक्तदान कैंप लगाया गया। यह कैंप नीरज सिंह डंगवाल की अगुवाई में लगाया गया। इस कैंप में 46 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर नीरज सिंह, दयाल सिंह सौत्याल, दविंदर रावत, सतपाल रावत, रंजीत सिंह, संजीव सोलंकी, राहुल, कुंदन सिंह, हरीश लाल, अंकित रावत, जसवंत सौत्याल उपस्थित रहे।