कैंसर का उपचार कराने गए दंपती के घर हुई चोरी का 10 दिन बाद पर्दाफाश, 2 आरोपी काबू

कैंसर का उपचार कराने अस्पताल गए दंपती के घर से लाखों रुपए की नकदी, सोने और चांदी के जेवरात, मूर्तियां और एक्टिवा चोरी करने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी विजय नगर इलाके में केबल आपरेटर के पास काम करते हैं और हर महीने घरों से केबल की फीस इकट्ठा करते हैं। चोरी करने से एक दिन पहले ही उन्हें कैंसर पीड़ित रिटायर व्यक्ति की पत्नी ने जानकारी दे दी थी कि अगली सुबह वह पति को लेकर अस्पताल जा रही है और इसी का फायदा चोरों ने उठाकर घर में चोरी की बारदात की था। एडीसीपी सिटी 3 जसरूप कौर ने बताया कि मोहकमपुरा पुलिस ने न्यू पवन नगर निवासी दविंदर कुमार की पत्नी सुनीता रानी के बयान पर केस दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि सुनीता रानी के मुताबिक उनके पति कैंसर से पीड़ित हैं और अक्सर वह अपने पति का उपचार कराने के लिए अस्पताल जाती है। उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को वह अपने पति का कैंसर का उपचार कराने के लिए अस्पताल में गई थीं और वहां से उपचार के बाद 29 अप्रैल को घर लौटी, तो अलमारी में से सोने और चांदी के जेवरात और नकदी गायब है। एडीसीपी ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपियों से चोरी का सामान बरामद कर लिया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *