कैथल में चंदाना गेट कानूनगो मोहल्ले में एक मकान से लाखों रुपए नकदी और गहने चोरी हो गए। परिवार किसी काम से दिल्ली गए हुआ था। बुधवार शाम को जैसे ही घर पर आए तो दरवाजों और अलमारियों का ताला टूटा हुआ मिला। पूरे घर में सामान बिखरा हुआ था। इस संबंध में मकान के मालिक ने पुलिस को सूचना दी। शहर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मौके पर जांच पड़ताल के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। टीम की ओर से चोरों के बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। चोरों ने पूरा घर खंगाला मकान मालिक रमन शर्मा ने बताया कि 28 जुलाई को वह अपने परिवार के साथ अपने किसी निजी कार्य से दिल्ली गया हुआ था। घर में कोई नहीं था। बुधवार शाम को घर आए तो ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। चोरों मेन दरवाजे का ताला तोड़कर पूरे घर को खंगाल डाला। मकान मालिक ने बताया कि घर से लगभग 7-8 तोले सोना, ढाई लाख रुपए, बच्चे का लैपटॉप व कुछ अन्य कीमती सामान चोरी हुआ है। नकदी सहित चोरी हुए सामान की कीमत 10 लाख रुपए के आसपास है। पुलिस कर रही जांच शहर थाना से मामले के जांच अधिकारी रणदीप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मौके पर जाकर देखा तो चोरी हुई पाई गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।