कैदियों से तीन महीने में तैयार कराए जाएंगे कपड़े के 3.5 लाख बैग : डीसी

डीसी साक्षी साहनी ने सिंगल यूज प्लास्टिक खत्म करने की मुहिम को लेकर सेंट्रल जेल के अफसरों से मीटिंग कर सहयोग मांगा है। इस मुहिम के तहत कैदियों से 3 माह में नवंबर तक 3.5 लाख कपड़े के बैग तैयार कराए जाएंगे। डीसी ने बताया कि प्लास्टिक के उपयोग पर अंकुश लगाने और टिकाऊ विकल्पों को बढ़ावा देने के संयुक्त प्रयास के रूप में यह प्लान तैयार किया गया है। प्रशासन, सेंट्रल जेल और ओटीटी ट्रांसफार्मेटिव ट्रस्ट के सहयोग से पर्यावरण अनुकूल कपड़े के बैग को बढ़ावा देने के लिए एक जोरदार अभियान शुरू करने जा रहा है। प्रयास है कि इस मुद्दे पर पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों को सख्ती से लागू किया जाए। दुकानदारों को प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करने के लिए कहा जाएगा। यदि आदेशों को नहीं मानते तो जुर्माना भरना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि इस मिशन के लिए डॉ. सिमरप्रीत संधू के ओटीटी ट्रांसफार्मेटिव ट्रस्ट के सहयोग से कपड़े के बैग के लिए कच्चा माल कपड़ा उद्योग से प्राप्त किया जाएगा। बैगों की सिलाई सेंट्रल जेल के कैदियों द्वारा कराई जाएगी। ये बैग पर्यावरण के अनुकूल, टिकाऊ और आसानी से ले जाने योग्य होंगे। इनका इस्तेमाल उन जगहों पर प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा जहां पर्यटकों की आमद ज़्यादा होती है। इसके अलावा मार्केट कमेटियों व सिविल डिफेंस वालंटियर का सहयोग भी लिया जाएगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *