कैपिटल बस में अचानक निकलने लगा धुआ
अमरकंटक। मा नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में आज प्राप्त जानकारी अनुसार डिंडोरी से दिन के 11.30 बजे छूटने वाली बस वाया अमरकंटक होते हुए बिलासपुर जाने वाली कैपिटल बस सीजी 10 जी 1432 अमरकंटक बस स्टैंड पहुंचने के पूर्व बांधा तिराहा से आगे नर्सरी के पास सेल्फ से अचानक धुंआ निकलने लगा। धुआ निकलने के बाद यात्रियो में भय व्याप्त हो गया और आपाधापी मच गई।