कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने अजनाला अधीन आते 4 गांवों जगदेव खुर्द, सारंगदेव, कमालपुरा और मदुसंगा में करीब 54 लाख रुपए की लागत से पशु अस्पताल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि अजनाला में प्रत्येक गांव के 5 किमी दायरे में एक पशु डिस्पेंसरी होगी। उन्होंने बताया कि पशु डिस्पेंसरी के अलावा दूसरे काम भी चल रहे, जो 31 मार्च तक पूरे कर लिए जाएंगे। वहीं शेष रहती डिस्पेंसरी बनाने का काम फंड मिलने पर शुरू करा दिया जाएगा। गांवों में पंचायत घरों का काम भी चल रहा है, जो जल्द ही पूरा हो जाएगा। धुसी बांध के साथ लगती 78 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का काम मौसम बदलने के साथ शुरू हो जाएगा। केंद्र सरकार किसानों से बातचीत करने में समय बर्बाद कर रही है। उनकी जो भी मांगे हैं, मान लेनी चाहिए।