गेवरा-दीपका| एनटीपीसी कंट्रोल रूम सीकरी में धावा बोलकर कॉपर वायर चोरी करने वाले गिरोह के 2 आरोपी को दीपका पुलिस ने पकड़ा है। दीपका थाना क्षेत्र में शुक्रवार को चोर गिरोह ने एनटीपीसी कंट्रोल रूम सीकरी में धावा बोला था। जहां लोडिंग पॉइंट से 150 मीटर कॉपर वायर चोरी कर लिया गया था। घटना की रिपोर्ट पर दीपका थाना में चोरी का केस दर्ज किया गया था। थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में जांच-पड़ताल कर रही पुलिस टीम को चोर गिरोह के बारे में सुराग मिला। जिसके आधार पर पाली थाना के जमनीमुड़ा गांव निवासी दो आरोपी संजय चौहान (26) व राकेश चौहान (22) को पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने चोरी करना स्वीकार कर लिया। जिसके आधार पर उनके कब्जे से चोरी किए गए केबल वायर जब्त किया गया।