दंतेवाड़ा | ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं को सुलभ और सहज बनाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत अटल डिजिटल कनेक्ट योजना के तहत दंतेवाड़ा जिले में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इसी क्रम में मंगलवार को कलेक्टर कुणाल दुदावत ने पांच ग्राम पंचायतों बड़े बचेली, बालूद, जावंगा, बारसूर, कारली के नए नियुक्त बैंकिंग संवाददाताओं (बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट) को मोबाइल डिवाइस प्रदान किए। नये नियुक्त हुए बैंकिंग संवाददाता दूरस्थ ग्राम पंचायतों में बैंकिंग प्रणाली डिजिटलीकरण के तहत बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करा सकेंगे।