बांसवाड़ा| भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने मंगलवार को प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर गोविंद गुरु कॉलेज में विभिन्न समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम पीने के पानी की व्यवस्था करने, शौचालयों की सफाई करवाने, कॉलेज के मैन गेट पर गार्ड लगाने, नियमित विद्यार्थियों का ड्रेस कोड लागू करने की मांग की है। इस दौरान बीपीवीएम छात्रसंघ इकाई अध्यक्ष राहुल डोडियार, उपाध्यक्ष अरविंद डामोर, ब्लॉक संयोजक अश्विन मोनिया, रणछोड़ डामोर, मीना खांट, लक्ष्मी, आशा, महासचिव पायल डोडियार, कांजी चरपोटा, प्रवक्ता महेंद्र ताबियार, बापूलाल निनामा, सूरजमल, मोहनलाल, हिमांशु, हरीश, भगवतीलाल, मीडिया प्रभारी राजेंद्र सिंघाड़ा आदि मौजूद रहे।


