कॉसमॉस क्लब ने मनाया बांग्ला नववर्ष पोयला बोइशाख

कॉसमॉस क्लब द्वारा मंगलवार को बंगाली नववर्ष पर पोयला बोइशाख का आयोजन सर्कुलर रोड, लालपुर स्थित क्लब के परिसर में किया गया। इस दौरान बंगाली समाज के लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी। जनकल्याण के लिए पूजा-अर्चना की गई। संस्थापक देबाशीष रॉय ने बताया कि बंगाली समाज में मान्यता है कि पोयला बोइशाख एक बेहतर कल का वादा करता है और अपने साथ समृद्धि, आनंद अच्छे स्वास्थ्य और धन की आशा भी करता है। पोयला बोइशाख बंगाली समुदाय के लिए विशेष महत्व रखता है। कार्यक्रम में ट्रस्टी अभिजीत दत्ता, सदस्य देबाशीष डे, रथिन रॉय, आजीवन सदस्य बद्रीनाथ चटर्जी, सहयोगी स्मृति चक्रबोर्ती, प्रज्ञा सिंह, कृष्णा रॉय, ललिता मुख़र्जी, मोइना बानो, कल्पना चटर्जी, संयुक्ता बनर्जी सहित संस्था के छोटे बच्चे छात्रों और कई लोग मौजूद थे। संचालन संस्था के संस्थापक देबाशीष रॉय ने किया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *