बिलासपुर के आधारशिला विद्या मंदिर में 2 से 8 मई 2025 तक आयोजित हिमालय वुड बैज प्रशिक्षण शिविर में कोंडागांव के 5 प्रतिभागियों ने सफलता हासिल की। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य संघ द्वारा आयोजित इस शिविर में जिले से स्काउट मास्टर ऋषिदेव सिंह और चार रोवर लीडर्स शामिल हुए। प्रतिभागियों को स्काउटिंग के महत्वपूर्ण विषयों का प्रशिक्षण दिया गया। इनमें स्काउट प्रवेश प्रक्रिया, राष्ट्रपति स्काउट पाठ्यक्रम, यूनिफॉर्म नियम, गांठें, प्राथमिक उपचार और मैपिंग शामिल थे। पहले केवल 2 हिमालय वुड बैज प्रशिक्षक थे स्काउट मास्टर ऋषिदेव सिंह के मुताबिक, पहले जिले में केवल 2 हिमालय वुड बैज प्रशिक्षक थे। अब 5 नए प्रशिक्षकों के जुड़ने से स्काउट-गाइड गतिविधियां और मजबूत होंगी। आगामी 12 से 18 मई को होने वाले गाइड विभाग के प्रशिक्षण में कोंडागांव की नीलम श्रीवास्तव भी भाग लेंगी। शिविर का संचालन राज्य सचिव कैलाश सोनी के नेतृत्व में हुआ। स्काउट विंग में संतोष कुमार साहू मुख्य संचालक रहे। रोवर विंग में अमित कुमार क्षत्री समेत कई अनुभवी प्रशिक्षकों ने योगदान दिया।