कोंडागांव में अचानक चक्कर आने से एक बाइक सवार युवक चलती बाइक से गिर पड़ा। जिसके बाद उसे आईटीबीपी के जवानों ने हॉस्पिटल पहुंचाया। फिलहाल घायल युवक खतरे से बाहर है। पूरा मामला मर्दापाल थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक एहरा के रहने वाले रूकधर सलाम (30 वर्ष ) नवागांव-हडेली से तिराहे के पास अचानक चक्कर आने से चलती बाइक से गिर गए। इस हादसे में रूकधर गंभीर चोट आई। हादसे की जानकारी मिलने पर 41वीं वाहिनी आई्टीबीपी कैम्प राणापाल कैम्प से 05 जवान और मर्दापाल थाने से 01 पुलिस प्रतिनिधि मौके पर पहुंचा। जवानों ने रूकधर का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे हॉस्पिटल भेजा। यहां उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है।