कोंडागांव| त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में कोंडागांव जनपद के लिए सोमवार को हुए मतदान के बाद दूसरे दिन जिला पंचायत, जनपद पंचायत, सरपंच व पंच पदों के विजेता उम्मीदवारों की अधिकृत घोषणा नहीं हुई है, लेकिन पहले चरण में जिला पंचायत की चार सीटों में से सभी पर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। क्षेत्र क्रमांक 9 से नंदकुमार राठौर, क्षेत्र क्रमांक 10 से रीटा शोरी, क्षेत्र क्रमांक 11 से रामदई नाग और क्षेत्र क्रमांक 12 से यशोदा कश्यप विजेता रहे। क्षेत्रीय विधायक लता उसेंडी ने इसे जनता की जीत और कांग्रेस के कुशासन पर विष्णु के सुशासन की जीत बताया है। नंदकुमार राठौर रामदई नाग यशोदा कश्यप रीटा शोरी