कोंडागांव विकासखंड के अंतर्गत मंगलवार मर्दापाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मितानिन सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मितानिन सम्मेलन में विकास खंड के 300 मितानिन शामिल हुई। इनमें 29 मितानिन प्रेरक का सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही इस कार्यक्रम में रक्त दान स्वास्थ शिविर भी लगाया गया, जिसमें 12 दानदाताओं का पंजीयन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित भाजापा के जिला प्रतिनिधि रामचंद कश्यप और सरपंच महेंद्र पात्र ने छत्तीसगढ़ महतारी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं बीएमओ डॉ हरेंद्र बघेल ने बताया कि मितानिन हर गांव और शहरीय क्षेत्रों में नागरिकों की स्वास्थ सेवा और विभागीय कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करने में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं। बघेल ने बताया 23 नवंबर 2002 से मितानिन कार्यक्रम शासन के निर्देशानुसार संचालित है। प्रत्येक ग्राम गांव और शहरीय क्षेत्रों के वार्डो में मितानित 50 से 250 घरों के परिवार की देखरेख करती हैं। इन मितानिन दीदी का सम्मान प्रति वर्ष विभाग द्वारा एवं पंचायत स्तर पर भी किया जाता है