कोंडागांव में 29 जून रविवार सुबह 10 बजे के करीब एक बड़ी घटना टल गई। शहर के मध्य में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-30 के पास राम मंदिर तालाब की रिटर्निंग वॉल और रेलिंग भरभराकर गिर गई। घटना के समय वहां कोई वाहन नहीं था। रविवार का दिन होने के कारण साप्ताहिक बाजार लगा था। इस सड़क के किनारे आमतौर पर भारी संख्या में वाहन, विशेषकर ऑटो खड़े रहते हैं। दीवार गिरने से मलबा सड़क पर फैल गया है। बारिश के कारण सड़क कटाव की आशंका भी है। इससे यातायात प्रभावित हो सकता है। कार्यप्रणाली पर उठे सवाल स्थानीय लोगों का आरोप है कि तालाब किनारे बनाई गई वॉल और रेलिंग में गुणवत्ता का अभाव था। इससे ठेकेदार और नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। फिर से की जा रही मरम्मत मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश डे ने बताया कि लगातार बारिश के कारण दीवार गिरी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मौसम साफ होते ही रिटर्निंग वॉल और रेलिंग की मरम्मत शुरू कर दी जाएगी।