कोंडागांव जिले में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के छात्रों ने एक अनूठी पहल की है। दहिकोंगा क्षेत्र के स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय के छात्रों ने स्थानीय बस स्टैंड पर प्याऊ घर की स्थापना की है। स्काउट मास्टर ऋषिदेव सिंह ने एक अभिनव प्रयास किया। उन्होंने अपने घर के सामने के पेड़ पर तेल का डब्बा काटकर पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था की। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने घर या आसपास पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करें। गर्मी के मौसम में जब लोग घरों में रहना पसंद कर रहे हैं, तब ये युवा स्काउट्स धूप में खड़े होकर राहगीरों की सेवा कर रहे हैं। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की टीम का नेतृत्व स्काउटर ऋषिदेव सिंह, रोवर क्रू लीडर दशरथ लाल ध्रुव, रेंजर लीडर विद्या मांझी और संगीता शोरी के नेतृत्व में यह कार्य किया गया। यह पहल भारत स्काउट्स एंड गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव और राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देश पर की गई है। अपने क्षेत्रों में प्याऊ घर स्थापित किए इस मुहिम में मालगांव, आलोर और अरंडी के स्काउट मास्टर भी शामिल हुए हैं। उन्होंने भी अपने क्षेत्रों में प्याऊ घर स्थापित किए हैं। प्याऊ घर के उद्घाटन में विद्यालय के प्राचार्य, उप-प्राचार्य अमलेश बारले, शिक्षक और कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे। यह पहल न केवल मानवता की सेवा का उदाहरण है, बल्कि युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को भी दर्शाती है।