कोंडागांव में BPM को हटाने की मांग:बिहान दीदी बोलीं- ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर ने अभद्र व्यवहार किया, थाने पहुंचकर की शिकायत

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान’ से जुड़ी 13 पंचायतों की महिलाओं ने (बिहान दीदी) ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर (BPM) पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है। कोंडागांव जिले के फरसगांव जनपद के लंजोडा क्लस्टर की ये महिलाएं सामूहिक रूप से थाने पहुंचीं और BPM के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। महिलाओं ने फरसगांव जनपद में पदस्थ BPM पर लगातार अभद्र और अशोभनीय व्यवहार करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि BPM का रवैया असंवेदनशील है, जिससे वे काफी परेशान हैं। महिलाओं ने बताया कि इस संबंध में पहले भी जिला प्रशासन से शिकायत की गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद न्याय की मांग को लेकर उन्हें थाने पहुंचना पड़ा। लंजोडा क्लस्टर की दीदियों का कहना है कि वे बिहान योजना के तहत सालों से आत्मनिर्भरता की दिशा में काम कर रही हैं। मेहनत और सामूहिक सहयोग से परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार किया है। BPM के कथित गैर-पेशेवर व्यवहार से उनके कार्य और आत्मसम्मान पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। पद से हटाने की मांग थाने में दीदियों ने सामूहिक रूप से लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने BPM को तत्काल पद से हटाने की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो वे कलेक्टर कार्यालय तक आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगी। लंजोडा क्लस्टर की बिहान दीदी आमी नेताम ने बताया, “हम बिहान योजना से जुड़कर आत्मनिर्भर बनी हैं। लेकिन BPM का व्यवहार असहनीय है। हमने पहले भी अधिकारियों से शिकायत की थी, पर कोई सुनवाई नहीं हुई, इसलिए हमें थाने आना पड़ा। एक बिहान दीदी के पति मनीराम वैध ने कहा, “हमारी महिलाएं गांव में दूसरों के लिए प्रेरणा बनी हैं। यदि BPM जैसे अधिकारी उनके साथ अभद्रता करते हैं, तो यह उनके सम्मान पर चोट है। प्रशासन को जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।”

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *