कोंडागांव SP ने युवाओं को दिए सक्सेस के टिप्स:कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स से की बात, बोले- कोई परीक्षा कठिन नहीं

कोंडागांव में युवाओं के उज्जवल भविष्य को लेकर एसपी वाय अक्षय कुमार ने पहल की है। उन्होंने बुधवार को लक्ष्य निशुल्क कोचिंग संस्थान में ‘प्रेरणा पथ’ कार्यक्रम के दौरान स्टूडेंट्स से संवाद किया। साथ ही उन्हें सफलता के टिप्स दिए। कार्यक्रम में यूपीएससी, सीजीपीएससी, व्यापम, एसएससी, रेलवे और पुलिस आरक्षक परीक्षा की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्र मौजूद रहे। एसपी अक्षय कुमार ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि कोई भी परीक्षा कठिन नहीं होती। सही रणनीति और अनुशासित तैयारी से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। एसपी ने छात्रों को सलाह दी कि वे किसी भी तरह के विचलन से दूर रहें। अपने लक्ष्य पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने खासकर पुलिस आरक्षक परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को एग्जाम रिलेटेड इंपॉर्टेंट इन्फॉर्मेशन दी। एसपी ने मानसिक दबाव से बचने के लिए नियमित मूल्यांकन और मॉक टेस्ट में भाग लेने की सलाह भी दी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *