भास्कर न्यूज | सिकोसा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटगांव में शाला विकास एवं प्रबंधन समिति की बैठक हुई। बैठक में स्थानीय विधायक कुंवर सिंह निषाद शामिल हुए। समिति के अध्यक्ष देवेंद्र साहू ने विद्यालय में संस्कृत शिक्षक की कमी का मुद्दा उठाया। उन्होंने विधायक और खंड शिक्षा अधिकारी से शिक्षक की नियुक्ति की मांग की। खंड शिक्षा अधिकारी नवीन यादव ने जल्द शिक्षक उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। विधायक कुंवर सिंह निषाद ने भी शिक्षक की कमी दूर कराने का भरोसा दिलाया। बैठक में पूर्णानंद बेलचंदन, संतूराम पटेल, सरपंच देवेश्वरी साहू, बी आर देशमुख, यादराम साहू, रमेश देवदास, प्राचार्य वर्मा, सभी शिक्षक और पालक मौजूद रहे।