कोटा-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर 11 युवकों को कार ने कुचल दिया, जिसमें 4 की मौत हो गई। 7 घायल हैं। सभी घायलों को कोटा, उदयपुर और चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया है। बाइक सवार घायल दंपती की मदद करने ये सभी हाईवे पर गए थे। रविवार की रात करीब 8 बजे हादसा चित्तौड़गढ के बेगूं स्थित माडना के पास हुआ था। बेगूं डीएसपी अंजलि सिंह ने बताया- रॉन्ग साइड से आ रही स्विफ्ट कार ने बाइक को टक्कर मार दी थी। बाइक सवार दंपती शंभूलाल और उनकी पत्नी काली बाई सड़क पर गिर गए थे। पास के ढाबे पर मौजूद लोग घायलों की मदद करने पहुंचे थे। इतने में एक कार आई और बचाव कार्य में जुटे लोगों को कुचल दिया। हादसे से जुड़ी PHOTOS… ऐसे हुआ हादसा
बाइक सवार दंपती को बचाने के लिए आस-पास के लोग पहुंचे। इतने में चित्तौड़गढ़ से कोटा की तरफ जा रही ईको कार ने घायलों की मदद करने वालों को कुचल दिया। दूसरी कार पीछे से आई और ईको कार को टक्कर मार दी। इससे ईको पलट गई। पीछे से टक्कर मारने वाली कार डिवाइडर से टकरा गई। दो की मौके पर मौत
बेगूं थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया- हेमराज गुर्जर (35) पुत्र किशनलाल निवासी माडना और राजेश मीणा (29) पुत्र भंवर लाल मीणा निवासी धानमंडी, बूंदी की मौके पर ही मौत हो गई। फोरूलाल गुर्जर (33) पुत्र बागाजी गुर्जर निवासी गुलिंडा, बेगूं और सोनू गुर्जर (40) पुत्र चंद्रा गुर्जर निवासी मोई, मांडलगढ़ ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सभी शवों को बेगूं उप जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। घायलों को चित्तौड़गढ़, उदयपुर और कोटा रेफर किया
हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें बेगूं के बस्सी फतेहपुर निवासी सूरजमल भील (32), बड़ी का खेड़ा निवासी शंभूलाल और काली बाई, कोटा निवासी कनिष्क (21), अंतरराम दास (25), रौनक (22) और देवेश (20) शामिल हैं। सभी घायलों को काटूंदा सीएचसी से चित्तौड़गढ़, उदयपुर और कोटा के अस्पतालों में रेफर किया गया है। घायलों में 4 कार सवार हैं। 3 लोग बेगूं क्षेत्र के रहने वाले हैं। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक डॉ.सुरेश धाकड़ बेगूं उपजिला हॉस्पिटल पहुंचे और मृतकों के परिवार वालों को सांत्वना दी। विधायक डॉ.सुरेश धाकड़ ने बताया- ये बड़ा दुखद हादसा है। आए दिन हो रहे ऐसे हादसे चिंतनीय हैं। आने वाले दिनों में यहां आरओबी या अंडर ब्रिज बन सकता है। इसकी कोशिश करेंगे। हादसे में घायलों और मृतकों को सरकार की तरफ से जो भी मदद हो सकती है, उसकी कोशिश की जाएगी।


