कोटा में आपसी रंजिश में युवक पर फायरिंग:कार सवार बदमाशों ने घेर कर हमला किया, पेट को छूकर निकली गोली

कोटा शहर के नयापुरा थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश में युवक पर फायरिंग का मामला सामने आया है। गनीमत रही युवक बाल बाल बच गया। गोली युवक के पेट को छूकर निकल गई। घटना देर रात आकाशवाणी कॉलोनी इलाके की है। युवक को इलाज के लिए एमबीएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। घटना की सूचना पर पुलिसकर्मी भी हॉस्पिटल पहुंचे। लाडपुरा हरिजन बस्ती प्रताप चौक निवासी घायल युवक रोहित ने बताया कि वो रात को बाइक से छोटे भाई के साथ आकाशवाणी कॉलोनी की तरफ से लौट रहा था। उसी समय एक कार पीछे से आई। कार में 3-4 जने सवार थे। कार ओवरटेक करके आगे रुकी। बाइक के आगे लाकर रोक दी। कार सवार आशु ने बाहर निकलकर दो तीन फायर किया। एक गोली पेट मे लगी। रोहित ने बताया कि सीताराम भूरिया से उसका पुराना झगड़ा चल रहा है। सीताराम, आशु की पैसों से मदद करता है।उसी झगड़े को लेकर आशु ने हमला किया। नयापुरा थाना सीआई विनोद कुमार ने बताया कि आपसी रंजिश में युवक पर फायरिंग हुई है। गोली युवक के पेट पर लगी है। युवक की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *