कोटा में कल 6 घंटे शट डाउन रहेगा:दादाबाड़ी, जवाहर नगर सहित 50 से ज्यादा कॉलोनियों में बंद रहेगी पानी सप्लाई, मेंटिनेंस किया जाना है

शहर के आधे से ज्यादा इलाको में कल पानी की सप्लाई बंद रहेगी। जलदाय विभाग (PHED)के अकेलगढ़ स्थित फिल्टर प्लांट की रूटिंग मरम्मत किया जाना है। विभाग द्वारा 23 दिसंबर को शिवपुरा स्थित अकेलगढ़ फिल्टर प्लांट् का शटडाउन लिया गया है। इसके चलते शहर की 50 से ज्यादा कॉलोनियों में दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक पानी सप्लाई बंद रहेगी। जन स्वास्थ्य अभियात्रिंकी विभाग के अधिशाषी अभियंता एमआरमीणा ने बताया कि मरम्मत कार्य के चलते दादाबाड़ी, बसंत विहार योजना, गणेश तालाब, शिवपुरा, किशोरपुरा, केशवपुरा, जवाहर नगर, घोड़ा बस्ती, राजेंद्र विहार, स्वामी विवेकानंद नगर, टैगोर नगर, आरकेपुरम (ए,बी,सी), मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, जीएडी कॉलोनी, दुर्गा बस्ती, साजीदेहड़ा, वक्फ नगर। जवाहर नगर डिस्ट्रीक्ट सेंटर व विज्ञान नगर (सेक्टर 1 से 7), संजय नगर, उड़िया बस्ती, गणेश बस्ती, छावनी, रामचंद्रपुरा, तलवंडी (ए, बी, सी सेक्टर), हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, इंद्राविहार, राजीव गांधी नगर, महावीर नगर प्रथम, महावीर नगर तृतीय, प्रेम नगर, श्रीराम नगर, इंदिरा कॉलोनी, इंदिरा गांधी नगर, अंबेडकर कॉलोनी रानपुर फीडर गांवड़ी गांव। अनंतपुरा मद्रासी मोहल्ला, घौसी मोहल्ला, क्रेशर रोड, तलाब गांव, जेके चौकी क्षेत्र, प्रेम नगर कंसुआ, कंसुआ अफोर्डेबल, प्रेमनगर अफोर्डेबल इंद्रप्रस्थ एरिया रोड नंबर 1 से 7, कृषि उपज मंडी, मंडाना-बोराबास योजना, रानपुर औद्योगिक क्षेत्र, देवनारायण नगर विकास न्यास योजना,चारदीवारी के अंदर का समस्त क्षेत्र, टिपटा, कैथूनीपोल, पाटनपोल, मोखापाड़ा, श्रीपुरा, घंटाघर, चंद्रघटा, रामपुरा, शॉपिंग सेंटर। छावनी-रामचंद्रपुरा, कोटड़ी-गोवर्धनपुरा, वल्लभबाड़ी, वल्लभ नगर, गुमानपुरा, गायत्री विहार, बजरंग नगर, साजीदेहड़ा, एपीएस कॉलोनी, बंजारा कॉलोनी आदि क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित रहेगी। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद 23 दिसंबर की शाम जलापूर्ति कम दबाव से होगी। 24 दिसंबर की सुबह से जलापूर्ति सामान्य दबाव से की जाएगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *