जिले के इटावा थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में दो भाइयों के परिवार के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक की मौत हो गई। घटना किशनपुरा की है। दोनों भाइयों में 9 बीघा जमीन की हकाई को लेकर सोमवार रात को झगड़ा हुआ था। एक भाई के परिवार ने दूसरे भाई के परिवार पर गंडासे से हमला कर दिया। सिर पर गम्भीर चोट लगने से सोनू भील (27) को एमबीएस हॉस्पिटल रेफर किया था। देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में हत्या की धारा जोड़ी है। शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। इटावा थाना सीआई संदीप विश्नोई ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर दो भाइयों में झगड़ा चल रहा था। चाचा ने भतीजे पर हमला कर दिया। इलाज के दौरान भतीजे की मौत हो गई। पिता की शिकायत पर 3 नामजद व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ग्रामीण एसपी को परिवाद देने के बारें में जानकारी नहीं है। मैंने एक दो दिन पहले ही जॉइन किया है। पिता बोले- जान से मारने की धमकी दी थी मृतक के पिता ब्रज मोहन (60) ने बताया- उनके चार भाई थे। एक भाई की मौत हो चुकी। हमारे 23 बीघा पुश्तैनी जमीन है। जिसमें से एक तिहाई जमीन में वो खुद खातेदार है। उसके खाते की जमीन में दोनों भाई फसल करते है। पुश्तेनी जमीन के अलावा उसके पास 9 बीघा जमीन अलग है। साढ़े 6 बीघा जमीन 1988 में अलॉट करवाई थी जबकि ढाई बीघा जमीन 2005 में 80 हजार में खरीदी थी। कुल 9 बीघा जमीन पर मेरा कब्जा चला आ रहा था। पिछले एक साल से छोटा भाई बाबूलाल जमीन हथियाने की कोशिश में लगा है। गर्मी के दिनों में 9 बीघा में बोई सोयाबीन की फसल को बाबूलाल ने नष्ट कर दिया। उस समय इसकी शिकायत थाने में दी थी। थाने वालों ने सुनवाई नहीं की। इसके बाद कोर्ट में इस्तगासा लगाया। जिस पर भी जांच के बाद पुलिस ने एफआर लगा दी। पिछले कुछ दिनों से बाबूलाल जमीन हकाई में लगा था। उसने जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद 6 दिसंबर को ग्रामीण एसपी को परिवाद देकर आया। ब्रज मोहन (60) ने बताया- 9 दिसंबर की शाम को बाबूलाल ट्रैक्टर लेकर जमीन हांकने चला गया। पता लगने पर बेटे बहू के साथ खेत पर पहुंचा। वहां जाते ही झगड़ा शुरू हो गया बाबूलाल व उसके साथ के लोगों ने मेरे, बेटे सोनू व बहु पर हमला कर दिया। आरोपियों ने गंडासे से वार किए। जिसमें मेरे व सोनू के सिर पर चोट लगी। आरोपियों ने बेटे सोनू के सिर पर खूब वार किए। उसे मरा समझकर फरार हो गए। रिश्तेदार व परिचितों की मदद से बेटे को इटावा हॉस्पिटल लाया। जहां से उसे कोटा रेफर किया। जहां उसकी मौत हो गई। सोनू इकलौता बेटा था।उसके 6 साल व 8 माह के बच्चे है।