कोटा में चलती कार बनी आग का गोला, VIDEO:सवारियों ने कूदकर बचाई जान, शॉर्ट सर्किट के कारण हादसा

कोटा के महावीर नगर थाना क्षेत्र के घटोत्कच चौराहे के पास एलआईसी बिल्डिंग रोड पर आज सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क पर चल रही एक नैनो कार में अचानक आग लग गई। कार में शॉर्ट सर्किट के चलते आग भड़की, जिसने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते पूरी गाड़ी आग की लपटों में घिर गई। आग लगते ही कार से धुआं और तेज लपटें उठने लगीं, जिससे सड़क पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई और यातायात भी कुछ समय के लिए बाधित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दमकल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अब देखिए, घटना से जुड़ी 2 PHOTOS… आग लगने वाली कार का नंबर RJ17-CA-8458 बताया जा रहा है, जिसके मालिक रामकिशन रैगर हैं। राहत की बात यह रही कि कार में सवार लोग समय रहते बाहर निकल गए, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। पुलिस और फायर ब्रिगेड विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है। समय रहते कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *