कोटा में छावनी कॉलोनी की जमीन की होगी नीलामी:निगम को लाखों के राजस्व की उम्मीद, कब्जाधारियों पर होगी कार्रवाई

कोटा शहर के छावनी इलाके में स्थित निगम कॉलोनी की खाली पड़ी जमीन को अब नगर निगम नीलाम करने की तैयारी में जुट गया है। इससे निगम को भारी-भरकम राजस्व मिलने की उम्मीद है। हाल ही में निगम आयुक्त ओम प्रकाश मेहरा ने अधिकारियों के साथ मौके का जायजा लिया और जमीन का सर्वे पूरा कर लिया गया है। अब नीलामी की पूरी प्रक्रिया की रूपरेखा तैयार की जा रही है। आयुक्त मेहरा ने बताया कि पहले इस कॉलोनी में बड़ी संख्या में निगम के अधिकारी और कर्मचारी रहते थे, लेकिन समय के साथ उन्होंने अपने निजी घर बना लिए और यहां से चले गए। नतीजतन, कॉलोनी धीरे-धीरे खाली हो गई। अब यहां कई अनधिकृत लोग कब्जा जमाए बैठे हैं, और खाली मकानों को असामाजिक तत्वों ने काफी नुकसान पहुंचाया है। इसी समस्या को देखते हुए निगम ने इस पूरी कॉलोनी का विस्तृत सर्वे करवाया और नक्शे तैयार कर लिए हैं। कार्मिक विभाग से उन अधिकारियों-कर्मचारियों की लिस्ट भी मंगाई गई है, जिन्हें यहां मकान आवंटित किए गए थे। आयुक्त ने कहा कि लिस्ट मिलते ही सबसे पहले अनधिकृत कब्जाधारियों को हटाया जाएगा, उसके बाद नीलामी की प्रक्रिया तेज की जाएगी। इस नीलामी से निगम को करोड़ों रुपए का राजस्व हासिल होने की संभावना है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *