कोटेदार पर खाद्यान्न घोटाले का FIR दर्ज:रायबरेली में 147 क्विंटल का हेरफेर करने का मामला, दुकान सस्पेंड

रायबरेली के डलमऊ थाना क्षेत्र के उसरैना गांव में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत खाद्यान्न घोटाले का बड़ा मामला सामने आया है। आपूर्ति निरीक्षक ने जांच में 147 कुंतल 50 किलो गेहूं और चावल के घोटाले का खुलासा करते हुए महिला कोटेदार प्रेमा देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही उनकी दुकान को सस्पेंड कर दिया गया है। जिला समीक्षा बैठक में हुआ मामला उजागर मामले की शुरुआत जिला समीक्षा बैठक के दौरान हुई, जब ऊंचाहार विधायक मनोज कुमार पांडे ने प्रभारी मंत्री से कोटेदार के खिलाफ शिकायत की। इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अर्पित उपाध्याय ने आपूर्ति विभाग को जांच के निर्देश दिए। स्टॉक और वितरण रजिस्टर में गड़बड़ी जांच के दौरान आपूर्ति निरीक्षक अजय कुमार ने स्टॉक और वितरण रजिस्टर की प्रविष्टियों में गड़बड़ियां पाईं। जांच में 147 कुंतल 50 किलो खाद्यान्न का गबन सामने आया। इसके आधार पर ऊंचाहार कोतवाली में कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। कोटेदार पर कार्रवाई और वैकल्पिक व्यवस्था कोटेदार प्रेमा देवी की दुकान को सस्पेंड कर दिया गया है। फिलहाल उसरैना गांव के लाभार्थियों को धरोहर गांव के कोटेदार के पास स्थानांतरित कर दिया गया है। आपूर्ति निरीक्षक अजय कुमार ने कहा, “जांच में गंभीर गड़बड़ी सामने आई है। मुकदमा दर्ज कर कोटेदार को नोटिस जारी किया गया है। उनसे जवाब मांगा गया है, और विधिक कार्रवाई की जा रही है।”

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *