कोडरमा के इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में भीषण आग:इलाज के लिए गए थे दुकान संचालक, दो दिन से बंद थी शॉप, आग लगाने की आशंका

कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र के भोंडो गांव चौक पर स्थित बाबा इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में बीती रात अचानक भीषण आग लग जाने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। रात के सन्नाटे में उठते धुएं और लपटों ने लोगों को चौंका दिया। जब तक स्थानीय लोग कुछ समझ पाते, आग ने पूरे दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुकान में रखा लगभग पूरा इलेक्ट्रॉनिक सामान कुछ ही मिनटों में जलकर राख हो गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन इस घटना ने पूरे गांव में दहशत का माहौल बना दिया है। इलाज के लिए गए थे दुकान संचालक दुकान के संचालक संजय रजक ने बताया कि वे पिछले दो दिनों से दुकान बंद कर अपने इलाज के लिए बाहर गए हुए थे और शनिवार रात ही घर लौटे थे। उन्हें रविवार सुबह करीब 4 बजे सूचना मिली कि उनकी दुकान से धुआं उठ रहा है। आग तेजी से फैल रही है। सूचना मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन वहां पहुंचकर जो दृश्य उन्होंने देखा, उससे उनके होश उड़ गए। दुकान पूरी तरह आग की चपेट में थी। तेज लपटों में भीतर रखा सामान जल रहा था। घटना की जानकारी फैलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए। लोगों ने बाल्टी, पाइप और उपलब्ध संसाधनों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान में रखा लगभग सारा कीमती इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जल चुका था। इस आगजनी से संजय रजक को लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। गांव के युवक पर आग लगाने का आरोप संजय रजक ने इस घटना को साधारण आगजनी मानने से इनकार किया है। उनका कहना है कि आग स्वाभाविक रूप से लगना संभव नहीं है, बल्कि किसी ने सोची-समझी साजिश के तहत उनकी दुकान को निशाना बनाया है। उन्होंने गांव के ही एक युवक पर दुकान में आग लगाने का आरोप लगाया है। संजय रजक ने कहा कि वे इस संबंध में थाने में लिखित शिकायत दर्ज कर मामले की जांच की मांग करेंगे। घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *