कोडरमा के पपलो गांव में डायरिया का प्रकोप:तीन दिनों में दो दर्जन से अधिक लोग हुए बीमार, स्वास्थ्य विभाग ने भेजी टीम

कोडरमा जिले के मरकच्चो प्रखंड के पपलो गांव में डायरिया का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। बीते तीन दिनों में दो दर्जन से अधिक लोग इसकी चपेट में आ गए हैं। तीन दिन पहले गांव में दो लोगों को डायरिया होने के बाद उनका इलाज चल रहा था। इसी बीच मंगलवार और बुधवार को दो दर्जन से अधिक लोग बीमार पड़ गए। सभी मरीजों को मरकच्चो के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। डायरिया के बढ़ते मामलों के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। विभाग की एक टीम मरकच्चो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा प्रभारी मोनिका मिश्रा के नेतृत्व में पपलो गांव पहुंची। टीम ने वहां के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से मिलकर डायरिया से बचाव की जानकारी दी। सभी मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरकच्चो में भर्ती किया गया सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी मिली है। उन्होंने मरकच्चो चिकित्सा प्रभारी के नेतृत्व में एक दल को गांव भेजकर स्थिति का जायजा लेने को कहा था। डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि सभी मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरकच्चो में भर्ती किया गया है। कुछ मरीजों की तबीयत ठीक होने पर उन्हें घर भेज दिया गया है। अधिकांश मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि डायरिया के लिए सदर अस्पताल में 10 बेड का एक विशेष वार्ड तैयार किया गया है। डॉ. अनिल कुमार ने लोगों से अपने घर के आसपास साफ-सफाई रखने और पानी को उबालकर पीने की अपील की है। स्वास्थ्य विभाग प्रभावित गांवों को चिह्नित कर वहां ब्लीचिंग पाउडर डालने का कार्य भी करेगा। ये हुए हैं डायरिया के शिकार पपलो गांव में जो लोग डायरिया के प्रकोप से बीमार हुए हैं, उनमें अंजनी देवी (56), मुमताज़ अंसारी (28), रिंकी देवी (30), कौशल्या देवी (60), रानी कुमारी (04), पियूष कुमार (04), कौशल्या देवी (55), तमन्ना खातून (24), किरण देवी (32), सलमा खातून (25) समेत कई अन्य के नाम शामिल है। ग्रामीणों ने बताया की पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *