कोडरमा जिले के रांची-पटना मुख्य मार्ग पर स्थित कोडरमा घाटी के नौवां माइल के पास शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। टाइल्स से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक ट्रक के नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई। वहीं, ट्रक के सड़क पर पलटने से रांची-पटना मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं और कई लोग जाम में फंस गए। कोडरमा घाटी के नौवां माइल के पास हुआ हादसा ट्रक राजस्थान से टाइल्स लोड करके बिहार शरीफ जा रहा था। कोडरमा घाटी के नौवां माइल के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना के कारण ट्रक में लदे सभी टाइल्स सड़क पर बिखर गए। ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा कोडरमा घाटी की सड़कें अत्यधिक घुमावदार हैं, जिसके कारण यहां अक्सर सड़क हादसे होते रहते हैं। इस हादसे में भी माना जा रहा है कि घुमावदार सड़क पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा है।