रांची-पटना मुख्य मार्ग के एनएच 20 पर स्थित कोडरमा घाटी के मेघातरी में पिछले 20 घंटे से महाजाम लगा हुआ है। इसके पीछे की वजह सड़क पर लोहा लदा ट्रक का पलट जाना है। बताया जा रहा है कि जहां ट्रक पलटा से वह घाटी क्षेत्र है। यहां सड़क टू लेन में है। इस वजह से यह जाम लगा हुआ है। घटना शनिवार शाम चार बजे के करीब की है। अभी स्थिति ऐसी है कि वाहनों की कतार 20 किमी से अधिक हो गई है। मलबा हटाने नहीं पहुंच पा रहा क्रेन प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोडरमा घाटी में सड़क अभी भी टू लेन है। जिस वजह से ट्रक के पलटने और उस में लदा मलबा बीच सड़क पर ही बिखर गया। जिससे सड़क पूरी तरह से ब्लॉक हो गया है। वहीं एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में गाड़ियां फंस गई। अभी स्थिति ऐसी है कि मलवा हटाने के लिए क्रेन तक को घटना स्थल तक जाने का रास्ता नहीं मिल पा रहा है। प्रशासन धीरे-धीरे सड़क खाली करा कर क्रेन को आगे बढ़ाने में जुटा हुआ है। फंसी हुई हैं गाड़ियां, कईयों ने रूट बदले इस घटना के बाद कई बसें तो जाम में ही फंसी रह गई। रांची-हजारीबाग से बिहार की ओर जाने वाली 50 से अधिक बसों ने बरही से अपना रास्ता बदल लिया। कुछ बसें ऐसी भी थी जो आगे बढ़ने की होड़ में जाम में फंस गई। घाटी में सड़क संकीर्ण होने की वजह से बसें यू-टर्न नहीं ले सकी। इस वजह से नेशनल हाईवे के दोनों ओर सड़क पर लंबा जाम अब भी लगा हुआ है। कार में सवार लोगों का बुरा हाल रहा। हालांकि प्रशासन की टीम मौके पर है और वाहनों को किसी तरह से निकालने का प्रयास किया जा रहा है।