कोडरमा डीसी ऋतुराज ने बुधवार को पीएम श्री राजकीय उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय डुमरडीहा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मध्याह्न भोजन का स्वयं स्वाद चखकर गुणवत्ता की जांच की। भोजन निर्धारित मेन्यू के अनुरूप नहीं था और गुणवत्ता भी संतोषजनक नहीं पाई गई। मिड डे मील रजिस्टर के रखरखाव में कमियां पाई गईं पोषण वाटिका उपेक्षित स्थिति में मिली। स्टॉक रजिस्टर, उपस्थिति पंजी और मिड डे मील रजिस्टर के रखरखाव में कमियां पाई गईं। विद्यालय में कला-संस्कृति और खेल गतिविधियों का संचालन नहीं हो रहा था। विज्ञान, जीवविज्ञान और भौतिकी प्रयोगशालाओं की स्थिति खराब मिली। प्रयोगशाला सामग्री की दुर्दशा थी और कक्षाओं के संचालन में लापरवाही दिखी। कंप्यूटर लैब और पुस्तकालय की स्थिति भी असंतोषजनक थी। नियमित सफाई की निगरानी के निर्देश भी दिए विद्यालय परिसर और शौचालय की सफाई भी ठीक नहीं थी। डीसी ने सभी कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण मिड डे मील की व्यवस्था, रजिस्टरों का सही रखरखाव, कला-खेल कक्षाओं का संचालन और प्रयोगशालाओं को सुव्यवस्थित करने के आदेश दिए। साथ ही नियमित सफाई की निगरानी के निर्देश भी दिए। अनियमितताओं के कारण शिक्षकों के वेतन पर रोक लगा दी गई। निरीक्षण के अंत में विद्यालय में पाई गई कुल अनियमितताओं के आधार पर डीसी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देशित किया कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों को शो-कॉज नोटिस जारी किया जाय और सभी के वेतन पर रोक लगाई जाय।