कोडरमा में अभ्यर्थी की जगह किसी और ने लगाई दौड़:शिकायत की जांच में हुई पुष्टि, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

कोडरमा जिले में होमगार्ड नियुक्ति को लेकर शारीरिक दक्षता परीक्षा में वास्तविक अभ्यर्थी की जगह दूसरे कैंडिडेट के दौड़ लगाने के मामले में जांच प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसमें एक अभ्यर्थी की शारीरिक दक्षता परीक्षा में गड़बड़ी किए जाने की पुष्टि हो चुकी है। उसका रिजल्ट रद्द करते हुए उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
​​​​​​​डीसी मेघा भारद्वाज ने बताया कि हमें होमगार्ड नियुक्ति परीक्षा से संबंधित कई शिकायतें मिली थी। इसको लेकर हमने एसडीओ के नेतृत्व में एक जांच दल का गठन किया था। जांच में यह स्पष्ट हो गया कि दौड़ में गड़बड़ी हुई थी। इसमें मदंगुंडी निवासी सूरज पासवान की जगह उसके ही गांव के आशीष पंडित ने हिस्सा लिया था। इसकी पुष्टि हो चुकी है। इन दोनों युवकों पर विधि संवत कार्यवाई की प्रक्रिया का आदेश दिया गया है। चार सदस्यीय टीम ने की जांच
कोडरमा जिले में होमगार्ड के 391 पदों पर नियुक्ति के लिए अक्टूबर 2024 में शारीरिक दक्षता व लिखित परीक्षा ली गई थी। इस परीक्षा में गड़बड़ी की सूचना पर इसकी जांच चार सदस्यीय टीम का गठन कर करवाया गया था। इसमें एसडीओ रिया सिंह, उप समाहर्ता अविनाश पूर्णेदु, हजारीबाग होमगार्ड के कमांडेंट रोहित आनंद और इंस्पेक्टर ओम सती शामिल थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *