कोडरमा जिले की नवलशाही पुलिस ने इंस्टाग्राम पर पिस्टल लहराते हुए तस्वीर वायरल करने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में राजधनवार थाना क्षेत्र के निमाडीह गांव से 22 वर्षीय मोहम्मद आशिक और उसका दोस्त आरिफ खान शामिल है। नवलशाही निवासी 20 वर्षीय आरिफ खान ने “मासूम लड़का” नाम के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पिस्टल लहराते हुए एक वीडियो अपलोड किया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और नवलशाही पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरिफ के दोस्त बिंडोमोह निवासी 22 वर्षीय अरबाज खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में अरबाज ने बताया कि वीडियो में दिख रही पिस्टल उसके मित्र राजधनवार (गिरिडीह) थाना क्षेत्र के निमाडीह निवासी मोहम्मद आशिक की है। इसके बाद पुलिस ने निमाडीह से आशिक और आरिफ दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पिता-पुत्र पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं सूत्रों के अनुसार, आशिक और उसके पिता मोहम्मद असगर अंसारी पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं। असगर को एक साल पहले नवलशाही थाना क्षेत्र के कानिकेन्द जंगल में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। वायरल तस्वीर दो दिन पहले की बताई जा रही है, जब आशिक ने हवा में फायरिंग करते हुए अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर अपलोड की थी। किसी ने यह तस्वीर नवलशाही पुलिस को भेज दी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।