कोडरमा में कंटेनर ने चार लोगों को मारी टक्कर:नाबालिग समेत तीन की मौत, एक की हालत गंभीर; ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा

रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोडरमा घाटी के नौवां माइल स्थित बन्दरचुआं के पास गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कोडरमा प्रखंड के मेघातरी गांव से चार लोग ताराघाटी की ओर जा रहे थे। इनमें से दो लोग पैदल और दो बाइक पर सवार थे। इसी दौरान कोडरमा से बिहार जा रहे एक कंटेनर ने चारों को टक्कर मार दी। हादसे में नाबालिग समेत तीन की मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, कंटेनर का ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ। दो की मौत मौके पर एक ने अस्पताल के रास्ते में तोड़ा दम मृतकों में अकबरपुर (बिहार) के 30 वर्षीय राहुल भुइयां, मेघातरी (कोडरमा) के 13 वर्षीय अमित कुमार और काली मंडा (कोडरमा) के 18 वर्षीय मोहित कुमार शामिल हैं। दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि एक की मौत अस्पताल ले जाते समय हो गई। घायल मेघातरी, कुशहना निवासी 30 वर्षीय अमर भुइयां की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। मोहित और अमित बाइक से जबकि राहुल और अमर पैदल जा रहे थे। टक्कर के बाद कंटेनर सड़क किनारे खाई में गिर गया स्थानीय लोगों ने घायलों को खाट पर टेंपो में लादकर सदर अस्पताल पहुंचाया। टक्कर के बाद कंटेनर सड़क किनारे खाई में गिर गया। इस हादसे में कंटेनर चालक भी मामूली रूप से घायल हुआ है। इधर, सूचना मिलते ही कोडरमा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर को खाई से निकालने की कार्रवाई शुरू कर दी है। —————————— ये भी खबर पढ़िए… रांची- जमशेदपुर फोर लेन में 1152 गड्ढे:हर दूसरे दिन हादसा, NHAI रोज वसूल रहा 31 लाख टोल टैक्स, रोजाना गुजरते हैं 24 हजार गाड़ियां रांची से ओडिशा- कोलकाता को जोड़ने वाली महत्वाकांक्षी एनएच-33 रांची- जमशेदपुर फोर लेन महज चार साल में ही दम तोड़ने लगी है। रांची के रामपुर से चांडिल टोल चेक नाका तक करीब 98 किमी. लंबी इस सड़क की पड़ताल में रामपुर से चांडिल तक कुल 514 गड्ढे हैं, वहीं चांडिल से रामपुर आते समय 638 गड्ढे दिखे। पढ़िए पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *