कोडरमा में गर्मी में गरीबों को बांटा गया ओआरएस घोल

भास्कर न्यूज | कोडरमा जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से भीषण गर्मी से जूझ रहे गरीब, असहाय और चौक-चौराहों पर जीवन बसर कर रहे लोगों के बीच ओआरएस घोल का वितरण किया। ज्ञात हो कि कोडरमा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बाल कृष्ण तिवारी ने गर्मी से राहत देने के लिए तुरंत ओआरएस उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। निर्देश मिलते ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने कोडरमा के कई चौक-चौराहों और मुहल्लों में जाकर ओआरएस का वितरण किया। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुविधा पहुंचाना प्राधिकार की प्राथमिकता है। उन्होंने दैनिक मजदूरों और सफाईकर्मियों को मेहनत और कर्तव्यनिष्ठा से काम करने की सलाह दी। कहा कि मेहनत से ही व्यक्ति अपने परिवार का सहारा बन सकता है। गौतम कुमार ने भरोसा दिलाया कि जरूरत पड़ने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार हर संभव मदद करेगा। इस मौके पर एलएडीसीएस के अधिवक्ता नवल किशोर, न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह, प्रियंका कुमारी, संतोष कुमार, पीएलवी पांडेय शेखर प्रसाद, मोनिका कुमारी, रविंद्र कुमार यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *