कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गांधी स्कूल रोड के वार्ड नंबर 24 स्थित मास्टर मोहल्ले में रविवार को एक 14 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान खुशी कुमारी के रूप में हुई है। वह औरंगाबाद, बिहार निवासी संतोष पांडेय की पुत्री थी। खुशी ने घर के शौचालय की छत में लगे लोहे के हुक में दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी। वेंटिलेटर से देखने पर खुशी फंदे से लटकी मिली मृतका की मामी सिम्मी मिश्रा ने बताया कि जब खुशी शौचालय से बाहर नहीं आई, तो उन्हें चिंता हुई। उन्होंने आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। वेंटिलेटर से देखने पर खुशी फंदे से लटकी मिली। इसके बाद दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया। मृतका के मामा मंजीत मिश्रा के अनुसार, खुशी का किसी से कोई विवाद नहीं था। वह हंसमुख स्वभाव की थी। घटना के दिन सुबह भी उसने सामान्य रूप से बातचीत की थी। मंजीत जब काम पर थे, तभी उन्हें खुशी की मौत की खबर मिली। घर पहुंचने तक खुशी की मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।