कोडरमा रेलवे सुरक्षा बल ने एक बार फिर से मानवता का परिचय देते हुए एक घायल युवक की जान बचाई है। यह घटना कोडरमा-गिरिडीह रेलखंड के कोडरमा जंक्शन और कोडरमा टाउन स्टेशन के बीच की है, जहां एक युवक रेलवे ट्रैक पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार की रात करीब ढाई बजे उन्हें सूचना मिली कि कोडरमा और न्यू गिरिडीह स्टेशन के बीच स्थित किलोमीटर संख्या 9/14-15 पर एक युवक मृतप्राय स्थिति में पड़ा है। सूचना मिलते ही उन्होंने आरक्षी आनंद कुमार और आरक्षी धीरज कुमार को तुरंत मौके पर भेजा। गंभीर रूप से घायल पड़ा था युवक आरपीएफ जवान जब मौके पर पहुंचे, तो देखा कि युवक गंभीर रूप से घायल है। उसके सिर में गहरी चोटें हैं। वहां पहले से ही पीडब्लूआई विभाग के कर्मचारी मौजूद थे। जवानों ने बिना समय गंवाए घायल युवक को रेलवे ट्रैक से उठाकर सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर उसे कोडरमा सदर अस्पताल भेजा। अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। उसके पास से कोई भी पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिला है। आरपीएफ द्वारा आसपास के क्षेत्रों में उसकी पहचान को लेकर पूछताछ की जा रही है। लाइनमैन की पड़ी युवक पर नजर आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार युवक रात करीब 2 बजे से ही ट्रैक पर घायल अवस्था में पड़ा था। जब रेलवे लाइन पर कार्यरत एक लाइनमैन की नजर उस पर पड़ी, तब उसने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक किसी ट्रेन से गिरा था या फिर किसी अन्य कारण से घायल हुआ। आरपीएफ का कहना है कि घायल के होश में आने के बाद ही इस घटना की असल वजह सामने आ पाएगी।