भास्कर न्यूज| महासमुंद तुमगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोडार जलाशय के जंगल में बुधवार को सुबह एक युवती की जली हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई। घटना सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है। अब तक युवती की पहचान नहीं हो पाई है। तुमगांव थाना प्रभारी हितेश जंघेल ने बताया कि कोडार जलाशय के जंगल में एक युवती की जली हुई शव मिली है। युवती के लाश के पास से बैग, पर्स, बिछाया, कान की बाली भी बरामद की गई है। युवती लाश करीब 3 दिन पुरानी लग रही है। जिसकी उम्र करीब 30 वर्षीय साल होगी। उन्होंने बताया कि सुबह 10.30 बजे गांव की महिलाएं कोडार जलाशय के जंगल में लकड़ी व महुआ बिनने गई हुई थी। तभी जंगल में युवती की जली हुई शव पर नजर पड़ी। महिलाओं ने इसकी सूचना गांव में दी। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर जली हुई शव को बरामद किया। पुलिस ने बताया कि युवती के जली हुई लाश को अस्पताल भिजवाया। युवती की पहचान नहीं हो पाई है। आसपास के सभी थानों में शिनाख्त करने फोटो भिजवाया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।