पलामू के मेदिनीनगर में कोयल नदी में नहाने के दौरान डूबे दो किशोरों के शव मिल गए हैं। गुरुवार को नदी में डूबे 14 वर्षीय आमिर हासमी का शव शनिवार सुबह 8 बजे चैनपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ से बरामद किया गया। जबकि सैफ की लाश शुक्रवार को ही मिल गई थी। घटना गुरुवार की है, जब पहाड़ी मुहल्ला चनवारी घाट के पास ममेरे-फुफेरे भाई सैफ और आमिर परिजनों के साथ नहा रहे थे। दोनों अचानक डूबकर लापता हो गए। प्रशासन और परिजन दोनों की तलाश में जुटे थे। पटना से गोताखोर बुलाए गए शुक्रवार सुबह बीएन कॉलेज के पास कोयल नदी से सैफ का शव मिला। इसके बाद दूसरे बच्चे की तलाश के लिए पटना से गोताखोर बुलाए गए। घटनास्थल से करीब 2 किलोमीटर दूर कोल्हुआ गांव के लोगों ने नदी में एक शव देखा। स्थानीय युवाओं और परिजनों ने पहुंचकर आमिर के शव की पहचान की। आमिर कुंड मुहल्ला टिलापर निवासी पप्पू हासमी का पुत्र था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमएमसीएच ले जाया गया है। इस तरह 48 घंटे के भीतर दोनों किशोरों के शव बरामद कर लिए गए।