कोरबा की घटना:भर्ती दौड़ के दौरान अभ्यर्थी की मौत, 5 दिन में दूसरी घटना

कोरबा में चल रही वनरक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान दौड़ लगाने के बाद एक अभ्यर्थी की तबीयत अचानक बिगड़ने से मौत हो गई। कोरबा के प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में वन व जलवायु परिवर्तन विभाग वनरक्षक के 120 पदों के लिए भर्ती परीक्षा ले रहा है। 4 से 18 दिसंबर तक आयोजित भर्ती के दौरान 14 दिसंबर सुबह की पहली पाली में 6 से 8 बजे के बीच अभ्यर्थियों की शारीरिक माप और शारीरिक दक्षता परीक्षण चल रहा था। इसमें जांजगीर-चांपा जिले के बाना-पसरा गांव का अभ्यर्थी सुख सिंह (30) पिता धनवार सिंह शामिल था। इस दौरान 200 मीटर की दौड़ लगाने के बाद अचानक मैदान में गश खाकर गिर गया। मैदान में मौजूद मेडिकल टीम ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के वास्तविक कारण का पता चल सकेगा। इससे पहले, इसी भर्ती परीक्षा के दौरान 9 दिसंबर को कांकेर में भी इसी तरह एक अभ्यर्थी की मौत हुई थी। वह 50 मीटर की दौड़ लगाते हुए बेहोश होकर मैदान में गिरा था। उसे भी अस्पताल पहुंचाया गया, पर उसकी जान नहीं बच सकी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *