कोरबा और गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले को जोड़ने वाली सड़क पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। पेंड्रा से कोडगार जिल्दा होते हुए कोरबा जिले के सैलासेमरा लैगा से जडगा तक की सड़क बारिश के कारण बह गई है। ग्रामीणों ने बहे हुए डायवर्जन पर लकड़ी और लोहे की मदद से अस्थायी रास्ता बनाया है। यह रास्ता काफी खतरनाक है और थोड़ी सी चूक होने पर घटना की आशंका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर कंपनी ने बारिश को ध्यान में रखकर डायवर्जन बनाया होता, तो यह स्थिति नहीं बनती। मार्ग को जल्द से जल्द चालू करवाने की मांग स्थानीय निवासियों के अनुसार, ठेका कंपनी ने नदियों पर बन रहे पुलों का डायवर्जन सही और मजबूत नहीं बनाया। बारिश के पानी से डायवर्जन बह जाने के कारण मार्ग बंद हो गया है। इससे बस से स्कूल जाने वाले बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। यह मार्ग दोनों जिलों के लिए महत्वपूर्ण है और इस रास्ते से बस सेवा भी संचालित होती थी, जो अब बंद है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मार्ग को जल्द से जल्द चालू करवाने की मांग की है।