कोरबा जेल से 4 बंदी फरार:बिजली गुल होते ही 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर भाग निकले, 376 और पॉक्सो एक्ट के हैं आरोपी

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला जेल से चार बंदी फरार हो गए हैं। यह घटना तब हुई जब जेल में बिजली बंद थी। फरार बंदियों ने 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर भागने में सफलता पाई। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) कोरबा मौके पर पहुंचे। पुलिस जिला जेल के बाहर और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है। फरार बंदी पॉक्सो एक्ट और धारा 376 के आरोपी फरार हुए बंदियों में बालको थाना से सना सिंह, रजगमार चौकी से राजा कंवर, सिविल लाइन थाना से दशरथ और श्याम थाना से चंद्रशेखर कुमार शामिल हैं। ये सभी पॉक्सो एक्ट और धारा 376 के आरोपी बताए जा रहे हैं। जेल में बिजली बंद थी तभी हुए फरार जानकारी के अनुसार, जिला जेल के अंदर से किसी तार को बुकिंग कर ऊपर फेंका गया। जिस वक्त बिजली बंद थी, सभी बारी-बारी से चढ़कर दीवार कूद कर भाग गए। पुलिस ने जिले के सभी थाना-चौकियों को सूचना दे दी है। पुलिस जिला जेल के दाहिने तरफ लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है। साथ ही जेल के पीछे जंगल में भी तलाश अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने फरार बंदियों को जल्द पकड़ने का दावा किया है। …………………………………….. इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें 15 साल से फरार कैदी को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा:रायपुर सेंट्रल जेल से पैरोल पर बाहर निकला था मर्डर का आरोपी, लौटा नहीं रायपुर सेंट्रल जेल से 15 दिन के लिए पैरोल में निकलकर फरार हुए हत्या का आरोपी पकड़ाया है। हालांकि पुलिस को आरोपी की तलाश में 15 साल लग गए। फिलहाल, क्राइम ब्रांच में आरोपी की खोजबीन करके देवेंद्र नगर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस अब आरोपी को फिर जेल में दाखिल करेगी। पढ़ें पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *