कोरबा में आयकर विभाग ने एडवांस टैक्स को लेकर महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया। विभाग ने स्पष्ट किया कि टैक्स स्लैब में आने वाले लोगों को नियमानुसार इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना होगा। गलत जानकारी या अनुचित क्लेम करने पर इंटरेस्ट पर टैक्स लगाया जाएगा। अग्रसेन भवन में आयोजित इस कार्यशाला में चैंबर ऑफ कॉमर्स, टैक्स बार एसोसिएशन और चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल हुए। चेंबर अध्यक्ष योगेश जैन ने कार्यशाला को आयकर दाताओं के लिए महत्वपूर्ण बताया। चार्टर्ड अकाउंटेंट आशीष खेतान ने जानकारी दी कि इनकम टैक्स रिटर्न की तिथि अब 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि एडवांस टैक्स के भुगतान और रिटर्न फाइल करते समय विशेष सावधानी बरतनी होगी। कार्यशाला में आयकर अधिकारियों और टैक्स बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने टैक्स पेयर्स को व्यावहारिक और तकनीकी जानकारी दी। इस दौरान व्यवसायी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य और आम नागरिक मौजूद रहे। सभी को विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया गया।