कोरबा में तेज आंधी और बारिश से तबाही:कई घरों के छज्जे उड़े, पेड़ गिरे; दुकानों-मकानों में घुसा पानी

कोरबा में शनिवार दोपहर को मौसम ने अचानक करवट ली। आसमान में काले बादल छा गए। बिजली की चमक, गड़गड़ाहट और तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने शहर में जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश से मौसम सुहावना हो गया, लेकिन शहर में कई समस्याएं खड़ी हो गईं। सड़कें पानी में डूब गईं। नालियों में पानी भर गया। निचले इलाकों की दुकानों और घरों में पानी घुस गया। वार्ड नंबर 9 इमली डुग्गू बस्ती में आंधी-तूफान का सबसे ज्यादा असर देखा गया। यहां कई घरों के छज्जे उड़ गए और पेड़ गिर गए। वार्ड पार्षद ने पीड़ित परिवारों से मिलकर संबंधित विभाग को मदद के लिए सूचित किया। मानिकपुर, दादर, खरमोरा, बुधवारी, काशी नगर, राम नगर, मुड़ापार, अमरिया पारा और पुरानी बस्ती में भी आंधी-तूफान से नुकसान हुआ। कई घरों को क्षति पहुंची। विद्युत व्यवस्था रात से बाधित है। लोकल टीवी और इंटरनेट सेवाएं भी बंद हो गईं। बिजली विभाग के कर्मचारी आपूर्ति बहाल करने में लगे हैं। कई इलाकों में घंटों से बिजली गुल है। मरम्मत कार्य में और समय लग सकता है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *