कोरबा में दंतैल हाथी ने मचाया उत्पात, VIDEO:तीन मकानों को तोड़ा, धान-प्याज की बोरियों को पहुंचाया नुकसान,झुंड से बिछड़कर ग्रामीण इलाकों में घूम रहा

कोरबा जिले के तौलीपाली और कुदमुरा में एक दंतैल हाथी ने​​​​​​​ उत्पात मचाया है। हाथी ने तीन कच्चे मकानों के दीवार तोड़कर धान और प्याज की बोरियों को नुकसान पहुंचाया है। यह घटना मंगलवार सुबह करीब 4:30 की है। हाथी तौलीपाली की बस्ती में घुसा और बालक राम राठिया के घर को तोड़कर एक बोरी धान और एक बोरी प्याज को नष्ट कर दिया। इसके बाद वह कुदमुरा पहुंचा, जहां उसने पुनी राम घनुहार और मनमोहन राठिया के घरों को भी तोड़ दिया। वहां भी दो-तीन बोरी धान को नुकसान पहुंचाया। वन विभाग की टीम ने सुबह मौके पर जांच की। बालक राम राठिया ने विभाग से उचित मुआवजे की मांग की है। क्षेत्र में 18 हाथियों का झुंड घूम रहा है। इनमें से एक दंतैल हाथी झुंड से अलग होकर गांवों में घुस आया है। ऐसे में लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। एक सप्ताह से ग्रामीण इलाके में विचरण कर रहा ग्रामीणों के अनुसार, यह हाथी पिछले एक सप्ताह से इस क्षेत्र में विचरण कर रहा है। वह फसलों को भी बर्बाद कर रहा है। हाथी जंगल से गांव के अंदर घुसकर सड़क पर घूमता नजर आया। एक किसान के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में हाथी की यह करतूत कैद हो गई है। आधे घंटे तक सड़क पर घूमता रहा हाथी रात भर ग्रामीण हाथी के आने की सूचना पर डरे-सहमे रहे। लगभग आधे घंटे तक हाथी सड़क पर इधर-उधर घूमता रहा। सूचना मिलने पर वन प्रबंधन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। टीम ने हाथी पर नजर रखते हुए उसे रेस्क्यू कर जंगल की ओर खदेड़ा। हाथी के जंगल की ओर जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। लेकिन अभी भी उन्हें डर है, क्योंकि हाथी आसपास के जंगल में ही विचरण कर रहा है और कभी भी गांव की तरफ आ सकता है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *